संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पर कक्षा सात की छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस आरोप को लेकर छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पाक्सो समेत छेड़खानी का केस दर्ज कर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिक्षक से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की। पडरौना विकास खंड के एक कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को यह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। अपने परिवारीजनों और ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंची कक्षा सात की छात्रा ने स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक पर बांह पकड़ कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। स्कूल में शोर मचने पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने शिक्षक को थाने...