नई दिल्ली, फरवरी 18 -- बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। उदित नारायण के कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए जिनमें वो अपनी फीमेल फैंस को होठों पर किस करते नजर आए। उदित नारायण की ये वीडियोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई और उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि इन विवादों का उदित नारायण के आपसी रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ा। वह हाल ही में 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में मेहमान बने जहां उन्होंने पापाराजी को तस्वीरें खींचने का मौका दिया। हालांकि इस बीच पैप्स उदित की टांग खींचने से नहीं चूके।पापाराजी ने खींची उदित नारायण की टांग रेड्डिट पर उदित नारायण का इस पार्टी से एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पापाराजी के सामने खड़े हैं और तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। इस दौरान एक फोटोग्राफर उदित न...