बलिया, अक्टूबर 31 -- बलिया, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्तूबर को यानि आज जिले में विविध कार्यक्रम होंगे। इसे लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सीडीओ ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरूआत शहीद पार्क चौक से होगी। कासिम बाजार, फ्लाईओवर, टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समापन होगा। स्टेडियम में ही सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सीडीओ ने जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव को स्टेडियम में लाइट, साउंड, कुर्सी, सो...