मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस पार्टी ने तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्ष मोजक्कीर रहमान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत का वर्तमान स्वरूप सरदार वल्लभ भाई पटेल की इच्छाशक्ति का प्रतिरूप है। उस समय के 500 से अधिक रजवाड़ों को भारत के साथ बनाए रखना बड़ी चुनौती थी। लेकिन उन्होंने किसी के साथ बातचीत तो किसी के साथ सैन्य बल का प्रयोग कर भारतीय संघ को एकीकृत किया। इसके अलावा आजादी के तुरंत बाद कबाइलियों के भेष में पाकिस्तानी सेना के आक्रमण को विफल करने का श्रेय भी उनको ही जाता है। वरिष्ठ कांग्रेसी विकास कुमार टुल्लु ने कहा कि सरदार पटेल देशहित में कड़े फैसले लेने के लिये ज...