जयपुर, मई 20 -- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी समेत राज्य के कई जिलों के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकियों पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने राज्य में पीएम के आगमन का भी हवाला दिया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा- इन धमकियों के बावजूद सरकार सोई हुई है और मुख्यमंत्री जी तमाशा देख रहे हैं। डोटासरा ने एक्स पोस्ट पर लिखते हुए पूछा- आखिर..राजस्थान में हो क्या रहा है? मुख्यमंत्री जी को तीन बार जान से मारने की धमकी के बाद आज प्रदेश में कई जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डोटासरा ने पीएम मोदी के राजस्थान आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल करते हुए लिखा- यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब 2 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान आने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश के कई जिला कले...