फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 13 -- फरीदाबाद में अरावली की पहाड़ियों के बीच बसे अनंगपुर गांव में वन विभाग की तोड़फोड़ के विरोध में आज सूरजकुंड चौराहे पर महापंचायत हो रही है। इसके लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। अनंगपुर संघर्ष समिति द्वारा बुलाई गई इस महापंचायत में उत्तर भारत के कई राज्यों से लोग शामिल होने आए हैं। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण इस महापंचायत में पहुंचे और अरावली में बसे प्राचीन गांवों को उजाड़ने के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप महापंचायत में आए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गलत रिपोर्ट दी है, जिसके कारण अरावली क्षेत्र में बसे पुराने गांवों पर संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दें और ऐसे...