रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भाकपा (माले) की दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा की गई और आगामी समय में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। भाकपा(माले) के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश की जमीनों को पूंजीपतियों और बिल्डरों के हवाले करने की साजिश कर रही है। नजूल और अन्य सरकारी भूमि पर वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है, ताकि भूमि को 'लैंड बैंक' में डालकर कौड़ियों के भाव पूंजीपतियों को बेचा जा सके। मैखुरी ने हाईकोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने पर लगी रोक से लाखों लोगों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है। बैठक में ट्रेड यूनियन एक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा...