अररिया, मई 5 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार को स्थानीय अभिनंदन बैंक्विट परिसर में जदयू की ओर से एक समारोह आयोजित कर राजनीतिक राज्य सलाहकार समिति के सदस्य नामित किए जाने पर उद्योगपति मूलचंद गोलछा एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष शाद अहमद बबलू को सम्मानित किया गया। समारोह में देह व्यापार के खिलाफ संघर्षरत केबीसी विजेता फातिमा द्वारा जदयू की सदस्यता लिए जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल एवं संचालन नौशाद राईन द्वारा की गई । इस मौके पर पार्टी का आभार जताते हुए श्री गोलछा ने कहा कि आपसी विश्वास व सद्भाव के प्रतीक के रूप में मुझे इस पद पर चयनित होने का अवसर प्राप्त हुआ है । जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक जो भी समस्याएं होगी उसे समन्वय और सामंजस के साथ दूर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि चुनाव म...