लखनऊ, सितम्बर 19 -- मोहनलालगंज में एक छात्र के ऑनलाइन गेम में 13 लाख रुपये गंवाने के बाद खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। इसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मृतक यश के आवास पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी । इस मौके पर वह भाजपा सरकार पर जम कर बरसे। अजय राय ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार कोई सख्त नियम नहीं बना रही है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग ही ऑनलाइन गेमिंग के व्यापार में संलिप्त हैं। राय ने ऑनलाइन गेमिंग पर तत्काल बैन करने की मांग नहीं की। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही ऑनलाइन गेम खिलवा रही है। अजय राय ने परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। राय ने आगे कहा कि इससे देश के युवाओं में गलत आदतें विकसित हो रही हैं...