रांची, जून 1 -- झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को नगड़ी गांव पहुंचे। उन्होंने नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 का भूखंड देखा, जिस पर पिलर गाड़ने का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि खेती की जमीन पर रिम्स 2 नहीं बनने देंगे। सरकार को रिम्स के लिए जमीन चाहिए तो उसे हम उपलब्ध कराएंगे, लेकिन गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि खेती की जमीन नहीं बचा सके तो काहे की राजनीति करेंगे। इस मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का जवाब भी सामने आया है। बाबूलाल ने बताया कि साल 2012-13 में ट्रिपल आईटी और आईआईएम के निर्माण के समय ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। उस समय भी उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का साथ दिया था। उन्होंने कहा कि रैयतों की मालगुजारी रसीद वर्ष 2012-13 तक कटती आई है। मुआवजा नहीं दिया...