नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, व.सं.। व्यापार लाइसेसिंग की प्रक्रिया से पुलिस को हटाए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले की व्यापारी नेता व भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सराहना की है। उनका कहना है कि इस फैसले से दिल्ली के करीब चार लाख व्यावसायियों को सहूलियत मिलेगी। व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में व्यावसायियों के व्यापार करना और आसान हो जाएगा। इस आदेश के लागू होने पर अब होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, मोटल, स्विमिंग पूल, वीडियो गेम पार्लर और मनोरंजन पार्क जैसे व्यवसायों के लाइसेंस व एनओसी अब शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...