रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा, संवाददाता। पूर्व सैनिक संगठन की तीन माह बाद बैठक आयोजित की गई। इस दौरान तीन माह के दौरान दिवंगत हुए पूर्व सैनिकों को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वीहं सेवानिवृत्त होकर आए सैनिकों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। रविवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में संगठन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। केन्द्र व राज्य सरकार से पूर्व सैनिकों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया गया। सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया गया कि यदि आपके क्षेत्र से कोई भी पूर्व सैनिक पंचायत चुनाव में किसी भी पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करता है तो सभी उसका सहयोग करें। कुछ पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी ...