पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की नैया डगमगा रही है तो उन्हें अब आम लोगों की याद आने लगी है। शिक्षकों की नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करना उसी का नतीजा है। जब राज्य में महागठबन्धन की सरकार थी तो उसी समय डोमिसाइल का नीतिगत फैसला लिया गया था लेकिन ऐन वक्त पर नीतीश कुमार पलटी मार गए और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जब फिर महागठबन्धन सरकार बनने पर डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही गयी तो इसकी आनन-फानन में घोषणा कर दी गई। यह महागठबन्धन की नैतिक जीत है। यह बात सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने बयान जारी कर कही है। यादव ने कहा कि यह घोषणा बिहार के बेरोजगार युवाओं की जीत है। लेकिन, यह देर से लिया गया फैसला है। महागठबन्धन सरकार के समय ही यह फैसला ले लिया जाता तो बड़ी संख...