हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- छठे दिन भी बुद्ध पार्क में जारी रहा धरना हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता उपनल कर्मचारियों ने नियमितिकरण समेत अन्य मांगों को लेकर छठे दिन भी हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेशों का पालन कर उन्हें नियमित करे। यह भी कहा कि कर्मचारी लगातार उपेक्षा से जूझ रहे हैं। मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को बुद्ध पार्क में कर्मियों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बोरा और कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने सवाल उठाया कि दस साल से अधिक समय से सेवाकाल वालों को नियमित क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ से दस घंटे काम लेने के बाद भी उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। व...