नई दिल्ली, अगस्त 11 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने 1983 वर्ल्ड कप के हीरो सैयद किरमानी को नई पीढ़ी की प्रेरणा बताया है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज की हैदराबाद में आत्मकथा के लॉन्च के मौके पर तेज गेंदबाज ने कहा कि सर, आपने जब 1983 का वर्ल्ड कप जीता तब हम पैदा तक नहीं हुए थे। किरमानी की आत्मकथा 'स्टंप्ड : लाइफ बिहाइंड ऐंड बियॉन्ड द ट्वेंटी टू यार्ड्स' के विमोचन के मौके पर उनके और सिराज के बीच की बातचीत भारतीय क्रिकेट परंपरा की खूबसूरती को बयां करती है। एक ऐसी परंपरा जिसमें सीनियर का सम्मान हो और जूनियर के लिए स्नेह। किरमानी की आत्मकथा बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में लॉन्च की गई। इस कार्यक्रम में मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान सिराज ने ...