गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से प्रेरित 'सम्पूर्णता अभियान के सकारात्मक परिणाम अब ज़मीन पर दिखने लगे हैं। यह बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने शनिवार को एनेक्सी भवन में आयोजित 'सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह अभियान पिछड़े जिलों और विकास खंडों को समग्र विकास की मुख्यधारा में लाकर उन्हें विकसित भारत के मॉडल के रूप में स्थापित करेगा। नीति आयोग द्वारा संचालित 'सम्पूर्णता अभियान के तहत देश भर के 329 आकांक्षी जिलों के 500 विकास खंडों को छह प्रमुख सामाजिक संकेतकों के आधार पर चिह्नित किया गया है। जिले के बांसगांव और ब्रह्मपुर ब्लॉकों ने इस अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई संकेतकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। इन्हे...