समस्तीपुर, मई 17 -- पूसा, निज संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विविे के पूसा वैनी सेवाकेंद्र की तीसरी वर्षगांठ गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समारोह की शुरूआत केक काटकर की गई। मौके पर समस्तीपुर के ओम प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि पूसा में एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का होना अपने आप में गौरव की बात है। इस संस्थान सेे बीते तीन वर्षों में अनेक प्रकार की सेवाएं संपन्न हुई हैं। काफी लोग राजयोग मेडिटेशन का लाभ लेकर जीवन को सात्विक, तनावमुक्त और मूल्यनिष्ठ बना रहे हैं। उन्होंने तीसरी वर्षगांठ पर तीन गांठं बांधने की अपील की। इसमें पहला- प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर परमात्मा पिता को याद कर उनसे शक्ति लेना, दूसरा-प्रतिदिन सेवाकेंद्र पर आकर ईश्वरीय ज्ञान का श्रवण करना और तीसरा-शुद्ध, शाकाहारी और परमात्मा की याद में बन...