मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- सिकरहना। सिकरहना विधिज्ञ संघ ढाका द्वारा बुधवार को अधिवक्ता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इसकी अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी व संचालन महासचिव अखिलेश्वर कुमार ने की। समारोह में अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जन्म दिवस पर अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। समारोह को संबोधित करते हुए एसीजेएम विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता को दूरदर्शी होना चाहिए। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद दूरदर्शी थे। समाज को सभ्य बनाने में अधिवक्ता की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को निर्भीक व निष्पक्ष होकर जस्टिफाइड करने की कोशिश करना चाहिए। वहीं संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने सीनियर का सम्मान करते हुए सीख...