नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल, संवाददाता। खुर्पाताल में बुधवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने की। उन्होंने कहा कि आज भी राज्यवासी प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं। खेत-खलिहान भूस्खलन से प्रभावित हैं, पालतू पशुओं व जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि अधिकारी नियमों का हवाला देकर प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं दे रहे, जिससे आमजन का जीवन यापन कठिन हो गया है। नैनीताल जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। योजनाएं पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप नहीं बन रही हैं, जिसके चलते न तो लोगों को लाभ मिल पा रहा है और न संसाधनों का सही उपयोग हो रहा है। पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्याओं से गांव लगातार खाली होते जा रहे हैं, लेकिन क...