सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- चोरौत। जनसमस्याओं का त्वरित व स्थायी समाधान हमारी पहली प्राथमिकता होगी,यह बातें सुरसंड विधानसभा से निर्वाचित विधायक प्रो. नागेन्द्र राउत ने चोरौत में आभार सह जनसंवाद कार्यक्रम में कहीं वे शनिवार को स्थानीय सुरी धर्मशाल में युवा जदयू नेता बलिराम राउत ने नव निर्वाचित विधायक प्रोफेसर नागेन्द्र राउत के साथ आए अन्य अतिथियों सॉल व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। युवा नेता बलिराम राउत ने विधायक से प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्या से अवगत कराया। रासबिहारी राउत ने अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए कहा कि अतिक्रमण के कारण आम अवाम को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान नव निर्वाचित विधायक प्रोफेसर श्री राउत ने आम लोगों के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान मिले समर्थन और विश्वास के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों ने ...