गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। 'समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान को गति देने के लिए शासन स्तर से नामित पूर्व आईएएस अफसरों और विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेगा। इस दौरान वे विभिन्न कृषि विभाग, शैक्षणिक संस्थानों और विकास विभागों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही, अभियान की कार्ययोजना, नीतिगत सुझाव और ज़मीनी प्रभाव को लेकर समीक्षा की जाएगी। शासन प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत आईएएस देश दीपक वर्मा, विनय कृष्ण मिश्र, आचार्य डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक डॉ. बीएन सिंह, पूर्व आईआरएसएस रामकृष्ण यादव शामिल हैं। जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर मुख्य व सहायक नोडल अधिकारियों ...