अल्मोड़ा, मई 8 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियर अल्मोड़ा शाखा की बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों ने समय पर वेतन देने, कर्मचारियों को नियमित करने आदि की मांग की। वहीं, यूनियन के चुनाव भी संपन्न हुए। बैठक में उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियर अल्मोड़ा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें कैलाश नेगी को अध्यक्ष, हेमेंद्र सिंह बिष्ट को शाखा मंत्री और राजेश वैश्य को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की। कहा कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। इस कारण उन्हें दिक्कतों से जूझना पड़ता है। वहीं, संविदा कर्मचारी यहां लंबे समय से कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। सदस्यों ने समय पर वेतन देने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, बस अड्डे म...