मधुबनी, फरवरी 4 -- मधुबनी, एक संवाददाता। जनमानस को कैंसर की विभीषिका से बचाने के लिए कैंसर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर स्थित एनसीडी क्लिनिक में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है, बल्कि समय पर पहचान और उपचार से इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यसनों से दूरी और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। शिविर के दौरान कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एस. एन. झा, टाटा मेमोरियल अस्पताल की चिकित्सक रिया कश्यप और एएनएम उपस्थित रहीं। डा. झा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर जांच शिविर लगाए जाएंगे। सदर अस्पताल में विशेष शिविर संचालित किया जा रहा है, जह...