अल्मोड़ा, मार्च 6 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को जिला न्यायालय सभागार में महिला दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में समानता, महिलाओं की चुनौतियों आदि पर चर्चा की। जिला न्यायालय में हुए कार्यक्रम में महिला अधिवक्ताओं की ओर से अपने अनुभव साझा किए गए। इसके बाद 'महिला कानून और महिला दिवस वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर हुई गोष्ठी में कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर नैनवाल के कहा कि असली संघर्ष स्त्री-पुरूष का नहीं बल्कि सामंती मूल्यों और प्रगतिशील विचारों के बीच का है। सुनीता पांडे ने कहा कि समानता पर आने के लिए अभी भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर से महिलाओं को काफी लंबी लड़ाई लड़नी है। स्निग्धा तिवारी ने अधिवक्ताओं की बुनियादी जरूरतों को बताया। यहां बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष कवींद्र पंत, उपाध्यक्षा भावना...