मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सह डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने गुरुवार को अतिथि गृह में बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर संघ के साथ बैठक की। इस दौरान सावन मेले के सुचारु संचालन में आने वाली बाधाओं पर बातचीत की गई। शिविर संचालकों ने कांवरिया पथ के सभी पोखर पर एसडीआरएफ की तैनाती की मांग की। इसके अलावा कांवरिया पथ पर खुले नाले को तुरंत ढंकने, पथ पर खुले पोल एवं ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग के साथ शिविर स्थल के समीप खुले एवं लटके बिजली के तार को ठीक कराने की मांग की गई। कांवड़ियों के जगह-जगह उचित ठहराव, उनके खाने-पीने, शौचालय व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराने की मांग भी रखी। कांवड़िया पथ पर छोटे-छोटे व्यवसायियों के लिए प्रसाद आदि की दुकानदारों की सुविधा दिलाने के लिए बातचीत हुई। मंत्री ने ...