गिरडीह, अक्टूबर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 'ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक' तथा 'ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा' ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर किसानों का धान 'एमएसपी' पर खरीदने की गारंटी करने के लिए सभी पंचायतों में धान खरीदी केंद्र खोलने तथा ससमय एमएसपी की घोषणा कर धान खरीदी के लिए अग्रिम राशि भेजने की मांग की है। इस बाबत पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने बताया कि गिरिडीह उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि हर साल झारखंड के किसानों का धान औने-पौने दाम पर बिक जाता है, जबकि सरकार देर से एमएसपी की घोषणा करती है। धान खरीदने के लिए निर्धारित पैक्सों की संख्या भी पर्याप्त नहीं रहती और जो किसान वहां धान बेचते हैं, उन्हें समय पर भुगतान भी नहीं मिलता। इन सब कारणों से किसान...