कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, संवाददाता। पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन भौंती से रिटायर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद सिंह को 11 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख 42.50 लाख रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीबीआई अफसर बन शातिरों ने उन्हें वीडियो कॉल कर बताया कि आपके आधार कार्ड के जरिये मुंबई की केनरा बैंक में फर्जी खाता खोला गया। इस खाते का इस्तेमाल जेट एयरलाइंस के संस्थापक नरेश गोयल घोटाला कांड में किया गया है। मामले में पूरे परिवार को जेल हो सकती है। साथ ही किसी से बात न करने की भी चेतावनी दी। इसके बाद दहशत में आए राजेंद्र प्रसाद ने पांच बार में अलग-अलग दिनों में 42.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कई दिन तक पिता के बात न करने पर बेटा नोएडा से घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। बुधवार रात को बर्रा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बर्रा...