नई दिल्ली, जनवरी 24 -- सब ठीक है ना! बढ़िया से काम कर रही हैं। कोई दिक्कत तो नहीं है...। सीएम ने जब महिलाओं से उनका हाल जाना तो सबने एक स्वर में कहा-हमारी जिंदगी संवर गई है। शुक्रवार को बाजार समिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब महिलाओं के लगाए स्टॉल पर उनके काम और उपलब्धि को देखने पहुंचे तो दीदियों का उत्साह देखते बन रहा था। सभी महिलाएं चाह रही थीं कि एक बार मुख्यमंत्री उनके स्टॉल पर पहुंचें। हालांकि सीएम सभी स्टॉल पर तो नहीं जा सके, मगर सबसे अधिक समय महिलाओं के स्टॉल पर ही दिया। सतत जीविकोपार्जन के साथ ही कृषि, मसाला से जुड़े स्टॉल पर भी पहुंचे। सतत जीविकोपार्जन स्टॉल पर जैसे ही सीएम पहुंचे तो वहां मौजूद रेणु देवी समेत अन्य महिलाओं ने उत्साह से कहा-प्रणाम भैया। हमलोग अलग-अलग रोजगार से जुड़कर जिला ही नहीं, आज बाहर भी अपनी पहचान बना रहे ह...