नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म सारांश से के थी। इस फिल्म में अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में 65 साल के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। पर क्या आप जानते हैं ये फिल्म अनुपम खेर के हाथों से निकलने वाली थी। प्रोड्यूसर फिल्म में अनुपम खेर की जगह उस वक्त के सुपरस्टार और टॉप एक्टर संजीव कुमार को कास्ट करना चाहते थे। इस बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि जैसे ही उन्हें ये बात पता चली, वो महेश भट्ट से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने महेश भट्ट से कहा था कि वो बहुत बड़े फ्रॉड हैं।फिल्म से बाहर कर दिए गए थे अनुपम खेर इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें सारांश का शूट शुरू होने से 10 दिन पहले फिल्म से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "सारांश का शूट शुरू होने से 10 दिन पहले स...