सीवान, जून 16 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली स्थित काली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह शिव अचल प्रतिष्ठा के आठवें दिन शनिवार की रात श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथावाचिका सुश्री बाल व्यास राधा प्रिया ने 'सबरी मिलन और 'जटायू उद्धार का मार्मिक प्रसंग सुनाया। जहां पूरे कथा पंडाल में भक्ति और भावनाओं की सरिता बह उठी। श्रद्धालु आँखों में आँसू और हृदय में श्रीराम के प्रति अगाध श्रद्धा लिए कथा में डूब गए। इस दौरान कथावाचिका ने सबरी द्वारा प्रेमपूर्वक संग्रहित जूठे बेरों को श्रीराम द्वारा आदरपूर्वक ग्रहण करने की कथा ने सभी को भक्ति की सरलता और निष्कपट प्रेम का संदेश दिया। इसके बाद 'जटायू उद्धार का प्रसंग सुनाते हुए कथावाचिका राधा प्रिया ने कहा कि कैसे एक पक्षी ने नारी की मर्यादा की रक्षा के लिए राव...