नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को सबरीमाला मंदिर में सोने सहित सभी कीमती सामानों की व्यापक सूची सेवानिवृत्त जज केटी शंकरन की देखरेख में तैयार करने की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति राजा विजयराघवन वी और न्यायमूर्ति केवी जयकुमार की पीठ ने यह सिफारिश त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के सतर्कता अधिकारी द्वारा पहाड़ी मंदिर में द्वारपालकों की स्वर्ण-चढ़ाई तांबे की प्लेटों के वजन में विसंगति के संबंध में एक रिपोर्ट दायर करने के बाद की। अदालत ने हाल ही में पाया कि 2019 में नई स्वर्ण-चढ़ाई के लिए जब प्लेटों को हटाया गया तो उनका वजन 42.8 किलोग्राम था। हालांकि, जब उन्हें चढ़ाने वाली कंपनी को सौंपा गया, तो उनका वजन 38.258 किलोग्राम दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...