कोडरमा, नवम्बर 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड के गौरवपूर्ण 25वें स्थापना दिवस पर बुधवार को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में आवास योजनाओं से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के प्रत्येक गांव में ग्रामसभा अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में "सबके लिए आवास" संकल्प सभा से की गई। इस सभा में ग्रामीणों को विभिन्न आवास योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमन आवास योजना तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। वहीं, जिन लाभुकों के आवास पूर्ण हो चुके थे, उन्हें स्थानीय जनप...