सीतामढ़ी, जनवरी 21 -- सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी रिची पांडेय स्वयं अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहकर आमजनों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मामलों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, विद्युत, पेयजल, सड़क, राशन कार्ड सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं के निष्पादन में जिले के सभी पदाधिकारी संवेदनशील रहें तथा प्रत्येक शिकायत का समाधान निर्धारित समय-सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेवा-संवाद-समाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ है, जिससे न केवल समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तेज हुई है, बल्कि प्रशासन के प्रति लोगों का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

ह...