अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- डेकेयर संस्था ने नगर निगम के मेयर को ज्ञापन सौंपा। उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सफाई, शौचालयों की व्यवस्था में सुधार समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। मेयर को सौंपे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि नगर क्षेत्र में पर्याप्त महिला और पुरुष शौचालय नहीं हैं। इस कारण महिलाओं और लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। पुराने शौचालयों में काफी गंदगी है। कुछ में पानी की व्यवस्था तक नहीं है। नगर में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। लोगों ने शौचालयों के निर्माण, शौचालयों में साफ-सफाई रखने, व्यापारियों को कूड़ेदान उपलब्ध कराने, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, लक्ष्मेश्वर और करबला होते हुए धारनौला तक भी ईरिक्शा चलाने, गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने आदि की मांग की। यहां हेम चंद्र जोशी, एमसी काण्डपाल, गोकुल सिंह र...