भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान का गुरुवार को समापन किया गया। इस दौरान डीएम डॉ़ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप सिंह, नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी शुभम कुमार ने सैंडिस कंपाउंड में झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सैंडिस कंपाउंड के कैफेटेरिया सहित परिसर का निरीक्षण भी किया और सैंडिस कंपाउंड को और ज्यादा विकसित करने के लिए कई योजना बनाने का भी निर्देश दिया। मौके पर उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान, आमीर सुहेल, नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा, जलकल शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी सहित कई वार्ड पार्षद, नगर निगम के पदाधिकारी, कर्मी व सफाई मित्र मौजूद थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार सुब...