जमुई, नवम्बर 4 -- झाझा । निज संवाददाता सफलता सभी क्षेत्र में संभव है,श्रम,संकल्प व समर्पण होना चाहिए....यहां के युवाओं की मायापुरी में मुकाम पाने की संभावनाओं के सवाल पर डिप्लोमेटिक अंदाज वाला उक्त जवाब था फिल्मी हस्ती माधवेंद्र झा का। दरअसल,माधवेंद्र रविवार को अपने झाझावासी मामा गोपाल कृष्ण एवं विभूति भूषण पाठक के यहां आहूत एक धार्मिक उत्सव में शिरकत को मुंबई से चलकर झाझा आए हुए थे। इसी दौरान 'हिन्दुस्तान' संग एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने मुंबई की मायापुरी में अपने संघर्ष से लेकर सफलता तक की दास्तां को साझा किया। अब तक के करीब दो दशक के फिल्मी सफर में पचासियों फिल्में व करीब डेढ़ दर्जन धारावाहिकों में विभिन्न तरह के किरदार निभा चूके हैं। जयदीप सेन द्वारा निर्देशित फिल्म क्रेजी 4 में विलेन के किरदार से अपना कैरियर शुरू करने के बाद माध...