नई दिल्ली, जनवरी 6 -- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे लगाए जाने पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सपोलों का फन कुचला जा रहा है, इसलिए बिलबिला रहे हैं। नक्सली भी मरेंगे आतंकी भी मारे जाएंगे। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ बौखलाहट की नारेबाजी से कुछ नहीं होने वाला है। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ JNU में लगे 'कब्र खुदेगी' के नारे कपिल मिश्रा ने कहा, ''कुछ लोग हैं जो आतंकवादियों के समर्थन में, नक्सलियों के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ और दंगाइयों के समर्थन में नारे लगाते हैं। लेकिन इनके नारों से अब कुछ होने वाला नहीं है। जहां नक्सली होते थे वहां नक्सली खत्म किए जा रहे हैं, जहा...