हल्द्वानी, दिसम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित वार्षिक 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम का उद्घाटन न्याय पंचायत लाखनमंडी के संकुल कुंवरपुर में हुआ। इसमें प्राथमिक से इंटरमीडिएट स्तर तक के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कला, खेल और नवाचार की क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। कुर्सी दौड़, लोक वाद्य यंत्रों के साथ लोक गायन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, पारंपरिक परिधानों में लोक नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुति दी। कुर्सी दौड़ में प्राथमिक स्तर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर पहले, दानीवंगर दूसरे, नयागांव लछमपुर तीसरे स्थान पर रहा। कुर्सी दौड़ में जूनियर स्तर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर पहले, बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर दूसरे स्थान पर रहा। राजकीय उच्चतर ...