नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त क्यों नहीं हैं? 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस सवाल का जवाब खुद रवि किशन ने दिया है। रवि किशन ने बताया कि एक दिन उनके पास अजय देवगन का फोन आया और उन्होंने पूछा, "रवि, क्या कर रहा है?" मैंने कहा, "कुछ नहीं बताइए न?" तो बोले, "यार संजू बाबा आने वाले थे सन ऑफ सरदार में, लेकिन किसी कारण उनका विजा रिजेक्ट हो गया। तुम करोगे?" मैंने बहुत खुश हो गया।रवि किशन ने की अजय देवगन की तारीफ रवि किशन आगे बोले, "संजय दत्त कल्ट आदमी भाई और उनकी जगह मुझे लिया, मैंने उनके जूते में फिट बैठा ये अपने आप में बड़ी बात है।" इसके बाद रवि किशन ने अजय देवगन की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि जहां फिल्मों के क्लाइमैक्स में ज्यादातर फोकस हीरो पर रहता है, वहीं अजय ने क्लाइमैक्स में उनके किरदार ...