गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। फिल्म अभिनेता अजय देवगन और रवि किशन शुक्ला की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2 की विशेष स्क्रीनिंग शुक्रवार को पार्क रोड के सिटी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में संपन्न हुई। इस मौके पर शहर के समीक्षक, प्रबुद्धजन और फिल्मप्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे। फिल्म में रवि किशन और अजय देवगन की जोड़ी ने एक बार फिर पर्दे पर जादू बिखेरा है। कहानी पूरी तरह से देशभक्ति, पारिवारिक मूल्यों और सामूहिक संघर्ष की भावना पर आधारित है। सांसद और फिल्म में जोरदार अभिनय करने वाले रवि किशन शुक्ला ने कहा कि 'सन ऑफ सरदार 2 एक परफेक्ट मास एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा और देशप्रेम का अद्भुत संगम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...