नई दिल्ली, फरवरी 1 -- CM Yogi Adityanath in Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ लगातार कर रहे हैं साजिश कर रहे हैं। आज से नहीं राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के समय से ही यह साजिश चल रही है। उन्‍होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में धैर्य न खोते हुए पूज्‍य संतों ने एक अभिभावक के रूप में, उसी प्रकार काम किया जैसे परिवार के ऊपर कोई विपत्ति आती है तो अभिभावक धैर्य नहीं खोता, पूरी हिम्‍मत के साथ खड़े होकर उस चुनौती का सामाना करते हुए उससे उभारने का काम करता है। सीएम योगी ने कहा कि सभी पूज्‍य संतजन सनातन धर्म के आधार स्‍तम्‍भ हैं। आपका व्‍यवहार, आपका आचरण केवल सनातन धर्म का ही नहीं पूरे देश और दुनिया को एक नई दिशा देता है। विपरीत परिस्‍थ...