फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की 'सनातन एकता पदयात्रा' शहर में आठ नवंबर को फरीदाबाद में मांगर कट से प्रवेश करेगी। यात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। पुलिस ने लोगों से यात्रा के रूट पर चलने के बजाय वैल्पिक मार्गों से आवाजाही करने की अपील की है। यह पदयात्रा सात नवंबर को श्री कात्यायनी मंदिर, छतरपुर दिल्ली से शुरू होकर 16 नवंबर को श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन(मथुरा) में संपन्न होगी। इस यात्रा में सैकड़ों लोगों के शामिल होने की सूचना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आठ नवंबर की सुबह दिल्ली सीमा से मांगर कट के रास्ते यह यात्रा फरीदाबाद जिले में प्रवेश करेगी। हेल्पलाइन पर संपर्क...