हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- एंजेल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा चार के विद्यार्थियों ने 'सदाशिव' शीर्षक से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक कथाओं और नैतिक मूल्यों से जोड़ना था। इस दौरान सृष्टि की रचना, दक्ष यज्ञ, पार्वती विवाह, गंगा अवतरण, समुद्र मंथन और गणेश उत्पत्ति जैसी महाशिवपुराण की कथाओं को पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। मानवी त्यागी ने समन्वय किया। इस मौके पर स्वाति चौधरी, अपर्णा तारिखा, रुचि गुप्ता, प्रोमिला गुसाईं, अनुष्का शर्मा, अनुष्का गुलाटी, मिनाक्षी शर्मा, नीरूबाला, भुवनेश्वरी, सुमन धीमान, गीतिका, रूबी सिंह, आंचल गोयल, सीमा यादव, रविता चौधरी, निर्मला शर्मा, मीनाक्षी आनंद, सुरेंद्र सिंधु, शालिनी तोमर, सोनाली सूर्या, कविता पटवा, अरविंदर कौर, मंजीत सिंह, ...