नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Happy Gandhi Jayanti 2025 : भारतवासी जब-जब आजादी, अंहिसा और सत्य की चर्चा करते हैं तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम जरूर लिया जाता है। देश को सत्य और अहिंसा के नियमों पर चलते हुए आजाद करवाने में बापू का योगदान बेहद खास रहा है। यही वजह है कि हर साल 2 अक्टूबर को पूरा देश गांधी जयंती का पर्व बेहद सम्मान के साथ मनाता है। अगर आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों या प्रियजनों को बापू के सिद्धांतों पर चलकर सफलता हासिल करने की सीख देना चाहते हैं तो उनके साथ शेयर करें गांधी जयंती के मैसेज, कोट्स, विशेज और शुभकामना संदेश।गांधी जयंती 2025 विशेज इन हिंदी (Gandhi Jayanti Wishes in Hindi) 1- देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने, देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने, पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा, जो बन गया इस भारत की आत्मा. गांधी ज...