अल्मोड़ा, मई 26 -- एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को देघाट थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जवानों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत सत्यापन और नशे की तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए। इससे पहले एसएसपी ने *थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, पुलिस भोजनालय, अभिलेखों आदि की जांच की। जवानों की शिकायतें सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया। क्षेत्र में हो रही गांजा तस्करी पर लगाम लगाने को कहा। थानाध्यक्ष को फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जिससे संभावित अपराध को रोका जा सके। टीम वर्क के साथ स्मार्ट पुलिसिंग के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने जवानों को मानसून सीजन में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने थान के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। जवानों के साथ भोजन किया और अनुचर कुक को नगद पुरस्...