प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (पुण्यतिथि) पर सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित की गई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन सत्ता नहीं, सिद्धांतों के लिए था। कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय के लिए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है, यह केवल संवैधानिक सुधार नहीं, बल्कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। काशी क्षेत्र के उपाध्...