हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बुधवार को मुख्यालय हाजीपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता प्रतिज्ञा दिलाई। इस प्रतिज्ञा में भ्रष्टाचार के उन्मूलन, सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के पालन तथा नैतिक आचरण बनाए रखने के दृढ़ संकल्प पर बल दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन देशभर में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है। 'सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी'। प्रतिज्ञा के अतिरिक्त, 'सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी' विषय पर एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे ...