संवाददाता, जुलाई 22 -- Agriculture Minister Inspection: यूपी के देवरिया में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गुस्सा तब भड़क गया जब वह हेतिमपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निरीक्षण करने निकले थे। निरीक्षण के दौरान रामजानकी मठ में हो रहे निर्माण को देखकर मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने काम में गुणवत्ता की कमी का उल्लेख किया और अफसरों और ठेकेदार पर बिफर पड़े। कृषि मंत्री के सख्त तेवर देख अधिकारी सहम गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं-, 'सड़ा जंगला निकाल कर फेंको, अगर यह जंगला कल तक नहीं हटा और लगा रह गया तो जान ले लूंगा। बता दे रहा हूं।' हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'लाइव हिन्दुस्तान' नहीं करता है। देवरिया के हेतिमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में राम-जानकी मठ में पर्यटन विभाग द...