बदायूं, अगस्त 14 -- अलापुर। क्षेत्र के सखानू स्थित पेट्रोल पंप के पास 30 जुलाई को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से ही उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। 30 जुलाई की शाम सखानू पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे से गुजर रहे एक अज्ञात व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका अज्ञात के रूप में इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। अलापुर पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है। फिलहाल उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों और क्षेत्रों में सूचना भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...