मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सोमवार को यातायात माह का शुभारंभ हुआ। पुलिस लाइन में डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। दोनों अधिकरियों ने अपने संबोधन में हादसों में होने वाली मौत और अपंगता से बचने के लिए यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। कार्यक्रम के बाद यातायात जागरुकता रैली भी निकाली गई। हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण एक नवंबर को इसकी शुरूआत नहीं हो पाई थी। सोमवार को पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। डीआईजी ने संबोधन की शुरूआत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को महिला क्रिकेट विश्वकप की जीत की बधाई दी। उन्होंने मौजूद छात्र-छात...